Jharkhand

वायरस झारखंड में तेजी से पैर पसार रहे , कोविड-19 के 10 और H3N2 के दो मामले सामने आए

झारखंड में सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या 10 तक पहुंच गई है, जबकि एच3एन2 इन्फ्लूएंजा (H3N2 influenza) के दो मामले भी सामने आए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों और प्रखंडों को टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट (Test-Track-Treat) की तर्ज पर कदम उठाने के लिए अलर्ट कर दिया है. स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क पहनने, हाथों की स्वच्छता बनाए रखने और कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करने के लिए कहा गया है. एच3एन2 इन्फ्लुएंजा का पहला मामला शनिवार को जमशेदपुर में, जबकि दूसरा रविवार को रांची में सामने आया.

पहले मामले में 68 वर्षीय एक महिला वायरस से संक्रमित पाई गई थी, जिसका इलाज टाटा मेन अस्पताल (Tata Main Hospital) में चल रहा है. पूर्वी सिंहभूम स्थित सिविल सर्जन जुझार मांझी के मुताबिक लक्षण दिखाने वाले छह मरीजों के सैंपल जांच के लिए माइक्रो वायरोलॉजी लैब भेजे गए थे, इसमें महिला मरीज में इंफ्लूएंजा की पुष्टि हुई. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके परिवार के चार सदस्यों को जिला निगरानी विभाग ने घर पर ही आइसोलेट कर दिया है और उनके नमूने जांच के लिए ले लिए गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button