राज ठाकरे के खुला खत के बाद मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू, मनसे नेताओं को पुलिस का नोटिस
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर सियासत जारी है. इस जंग के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने साफ कर दिया है कि, अगर आज यानी 4 मई को लाउडस्पीकर से अजान हुई तो वो लाउडस्पीकर से ही हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. उनके इस खुला खत के बाद मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू हो गया है. टीवी चैनल आज तक के अनुसार, मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा के पाठ के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस ने मनसे नेताओं को नोटिस जारी किया है और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. उधर, राज ठाकरे के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
प्रेस रिलीज जारी कर कही ये बात: बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने एक प्रेस रिलीज के जरिए हिंदुओं से अपील की 4 मई को अगर लाउडस्पीकर से अजान होती है तो, उन्हीं जगहों पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं. उन्होंने कहा कि तभी इन्हें इससे होने वाली परेशानी का पता चलेगा.
Source : Prabhat Khabar