दिल्ली के शाहीनबाग में कुछ देर बाद चलेगा एमसीडी का बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
दिल्ली के शाहीनबाग इलाके में आज सोमवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर निगम (एमसीडी) का बुलडोजर एक बार फिर चलेगा. बताया जा रहा है कि आज सुबह 11 बजे से शाहीनबाग इलाके से अतिक्रमण हटाया जाएगा. बताया जा रहा है कि डेढ़ से दो किलोमीटर के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा. हालांकि, इससे पहले कहा यह गया था कि दिल्ली पुलिस की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया नहीं कराए जाने की वजह से एमसीडी का बुलडोजर नहीं चलेगा. सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया कराए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने शाहीनबाग इलाके में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाने के लिए सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जाहिर की है. इससे पहले भी दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा नहीं मुहैया कराए जाने की वजह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर आठ मई तक रोक लगा दी गई थी. संभावना यह जाहिर की जा रही है कि पुलिस की ओर से सुरक्षा मुहैया कराए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जा सकती है.
पुलिस ने सुरक्षा मुहैया कराने से किया था इनकार
सूत्रों की ओर से दी जा रही जानकारी के अनुसार, इससे पहले दिल्ली पुलिस ने शाहीनबाग इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के तहत अतिरिक्त जवानों की तैनाती करने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने कहा था कि दक्षिण-पूर्वी जिले में पुलिस की ओर से कई अन्य संवेदनशील कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जवानों को उसी के लिए तैनात किया गया है. शाहीनबाग भी दक्षिण-पूर्वी जिले के अंतर्गत आता है. पुलिस ने एमसीडी से कहा था कि अतिक्रमण हटाने के लिए जवानों की तैनाती नहीं की जा सकती.
एमसीडी ने तैयार कर रखा है रोस्टर
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसएमसीडी) ने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए एक पूरा रोस्टर तैयार कर रखा है. एमसीडी के इस रोस्टर में यह तय किया गया है कि किस डेट को कब अतिक्रमण हटाना है. पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के लिए जवानों की तैनाती के बाद एमसीडी के अतिक्रमण हटाओ अभियान पर चलाया जाएगा. एमसीडी के रोस्टर के हिसाब से इलाके में अब तक केवल एक दिन ही अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई की गई थी.
एनआरसी के खिलाफ शाहीनबाग में हुआ था धरना-प्रदर्शन
बताते चलें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के तहत जहांगीरपुरी में रामनवमी के दिन शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद मस्जिद और मंदिर के सामने से अतिक्रमण हटाया गया था. इसके बाद से दिल्ली के अन्य इलाकों में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान में तेजी आ गई है. एमसीडी की ओर से जहांगीरपुरी के बाद शाहीनबाग इलाके में अतिक्रमण हटाने कार्यक्रम तय किया गया था. एनआरसी के खिलाफ हुए आंदोलन के दौरान देश में कोरोना महामारी शुरू होने से पहले शाहीनबाग में कई दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया गया था.
Source : Prabhat Khabar