भारत में भी हर रोज महंगी हो रही रोटी, इस महीने गेहूं की कीमतों में तगड़ा उछाल, सरकार का आया बयान

देश में आटे की कीमत इतनी बढ़ गई है कि रोटी थाली से गायब होती जा रही है. आटे की एक-एक बोरी के लिए घमासान मचा हुआ है. अपने सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहे पाकिस्तान में गेहूं की किल्लत ने लोगों की परेशानियों को विकराल बना दिया है. इसी बीच भारत में भी गेहूं की कीमतें आसमान छू रही है. और मंडियों से गायब होता जा रहा है.
गेहूं की किल्लत से जूझ रहे पाकिस्तान की बात करते हैं, बता दें कि महंगाई देश में लगभग 25 फ़ीसदी तक पहुंच चुकी है. लोग खाने- पीने के लिए तरसते नजर आ रहे हैं. परेशानी का सबब सबसे ज्यादा बना हुआ हैआटा. सोशल मीडिया पर जो वीडियो पड़ोसी देश के और तस्वीरें सामने आ रही है. उन्हें देखकर हालातों का अंदाजा लगाया जा सकता है. इनमें देखने को मिल रहा है कि कैसे देश में एक-एक बोरी के लिए लोग तरस रहे हैं. और लड़ने झगड़ने को बिवस हैं.



