चंद्र किशोर उरांव ने संभाला उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त का पदभार

भारतीय प्रशासनिक सेवा (झा. 2008) बैच के अधिकारी श्री चंद्र किशोर उरांव ने आज उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल कार्यालय, हज़ारीबाग में प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व श्री किशोर विशेष सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड, रांची के पद पर पदस्थापित थे।
नये प्रमंडलीय आयुक्त का पदभार लेने के बाद वे कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले। उन्होंने कार्यालयकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी यह विशेष ध्यान दे कि कोई भी काम व कोर्ट फ़ाइलस लंबित ना रहे। श्री उरांव ने कहा कि हर एक फाइल के पीछे लोगों की अहम समस्याएं और परेशानियां होती है, जिसका ससमय निवारण करना अतिआवश्यक है। सभी कर्मचारी अपनी क्षमता के अनुरूप कार्य करें।
मौके पर सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार रवि राज शर्मा, अवर अवर सचिव रास बिहारी संग कार्यालयकर्मी एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
Source : IPRD, Hazaribagh



