National
BPSC पेपर लीक: सरगना पिंटू को दबोचने की कार्रवाई तेज, भागलपुर व मुंगेर समेत अन्य जिलों तक पहुंची SIT

बीपीएससी पीटी पेपर लीक मामले में इओयू (आर्थिक अपराध इकाई) की एसआइटी की जांच लगातार जारी है. ईओयू ने जिस गिरोह का खुलासा किया है उसके सरगना आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव की तलाश जारी है. कई जगहों पर उसे दबोचने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. वहीं इस गिरोह के पांच और सदस्यों को पकड़ने के लिए एसआइटी सक्रिय है.इओयू को कुछ और नामों के बारे में पता चला है जो इस धंधे में लिप्त हैं.
source-prabhat khabar



