CrimeJharkhand

IAS पूजा के पति से ED के 60 सवाल:8 घंटे तक पूछताछ; मीडिया से बचने के लिए दीवार फांद कर भागे

झारखंड की IAS खान सचिव पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) का शिकंजा कसता जा रहा है। ED ने पूछताछ में पूजा सिंघल के पति से 60 सवाल पूछे। खबर है कि सोमवार को भी ED पूछताछ करेगी।

ED ने पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को समन भेजकर रविवार को पूछताछ के लिए एयरपोर्ट रोड स्थित ED ऑफिस बुलाया। वहां पहले से ही रिमांड पर लिए गए उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन सिंह से दिल्ली के अधिकारी पूछताछ कर रहे थे। अभिषेक झा के पहुंचने के बाद ED ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर करीब 8 घंटे तक पूछताछ की। दोनों से 60 सवाल पूछे गए।

ED ने पूछा- पल्स हॉस्पिटल में लगा किसका पैसा

अभिषेक से पूछा-बरियातू स्थित पल्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण में अब तक कितने पैसे खर्च हुए। खर्च की गई राशि कहां-कहां से आई। साथ ही अस्पताल निर्माण पर हुए खर्च के दस्तावेज भी मांगे। यह भी पूछा गया कि पूजा सिंघल का अस्पताल में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सहभागिता रही है या नहीं।

ED सूत्रों के अनुसार सवालों से वे काफी परेशान नजर आए। उधर, सीए सुमन सिंह से पूछा कि छापेमारी में जब्त 19.31 करोड़ रुपए कहां से आए। ये पैसे किसके हैं। पैसों का स्रोत क्या है। लेकिन वे को भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं। करीब आठ घंटे तक पूछताछ के बाद रात 8:45 बजे मीडिया से बचते हुए ED ऑफिस के पिछले से दीवार फांद कर निकले।

Source : Dainik Bhaskar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button