IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के CA सुमन सिंह ने ED के सामने कई बड़े राज उगले हैं। ED ने माना है कि CA के बयान के आधार पर ही पूजा सिंघल की गिरफ्तारी हुई है। पूछताछ में हर दिन कई चौंकाने वाले फैक्ट सामने आ रहे हैं।
CA ने यह बात स्वीकार की है कि उनके घर से बरामद अधिकांश राशि पूजा सिंघल की ही है। जो उनके आदेश पर जमा की गई थी। ED अब इस बात की जांच कर रही है कि पूजा सिंघल ने अपने पति अभिषेक झा के पल्स अस्पताल के निर्माण में अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति का निवेश तो नहीं किया है। पल्स अस्पताल के कंस्ट्रक्शन में 40 करोड़ रुपये की लागत आई है। अस्पताल में 30 करोड़ रुपये से अधिक का उपकरण लगा हुआ है। जमीन की कीमत का आकलन अभी नहीं किया जा सका है।
Source : Dainik Bhaskar