मंडप में दूल्हा और पंडित जी करते रहे इंतजार, घोड़े बेचकर सो गई दुल्हन, वीडियो वायरल
शादी का दिन किसी के लिए भी उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन होता है. लड़कियां तो इस दिन की तैयारी महीनों पहले से शुरू कर देती हैं. लेकिन, क्या कभी ऐसा देखा या सुना है कि अपनी शादी के समय दुल्हन ही घोड़े बेचकर सो रही है. अगर नहीं देखा है तो आज देख लीजिए.
दरअसल, अपनी शादी के समय सोते हुए दुल्हन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि दुल्हन पूरी तरह तैयार होकर शादी के वेन्यू पर पहुंच चुकी है. बारात और दूल्हा भी वहां पहुंच चुके हैं और मंडप में पंडित जी दुल्हन का इंतजार कर रहे हैं. कैप्शन में भी ऐसा ही लिखा गया है कि पंडित जी कह रहे- “दुल्हन को बुलाइए….” लेकिन यहां तो कुछ और ही दिख रहा है.
आप फोटो में देख सकते हैं कि दुल्हन हॉल में पड़े एक सोफे पर आराम से घोड़े बेचकर सो रही है. वह इतनी निश्चिंत होकर सो रही है कि उसे देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा कि उसकी शादी है. बेफिक्र होकर सोते हुए दुल्हन का किसी रिश्तेदार ने वीडियो बना लिया है. यह वीडियो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है.
Source : abp News