National
दलाइ लामा की अपील- मानसिक शांति के लिए गौतम बुद्ध के उपदेशों को करें आत्मसात
बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाइ लामा ने सोमवार को अपील की कि सच्ची मानसिक शांति के लिए लोग गौतम बुद्ध के कहे गए वचनों पर ध्यान दें। वैशाख बुद्ध पूर्णिमा दिवस के मौके पर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध कंफेडरेशन द्वारा आयोजित समारोह में 14वें दलाइ लामा ने वीडियो संदेश दिया। उन्होंने कहा, ‘आज हम वेसाक मना रहे हैं, इसी दिन छह साल की तपस्या के बाद बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। उन्होंने सलाह दिया था कि जैसे सोने को काटकर, रगड़कर और तपाकर जांचा जाता है उसी तरह मेरे उपदेशों को भी आप पूरी तरह से जांचने के बाद ही स्वीकार करना न कि मेरे लिए आदर भाव होने के कारण।’
SOURCE-DAINIK JAGRAN