हैकर्स का निशाना बनीं शामली की DM, फर्जी WhatsApp अकाउंट बनाकर पैसा वसूलने की कर रहे थे तैयारी
जनपद शामली में हैकर्स के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने जिले की डीएम को ही निशाना बना दिया. हैकरों ने डीएम की तस्वीर और नाम का इस्तेमाल कर प्रशासनिक अधिकारियों को वॉट्सऐप कॉल और मेसेज करने शुरू किए और उनसे एमेजॉन गिफ्ट कार्ड खरीदने और ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने को कहा. मामले में डीएम ने साइबर सिक्योरिटी सेल से शिकायत किया और लोगों से अपील की है कि संबंधित नंबर से किसी कॉल या मेसेज आने पर कोई जवाब न दिया जाए.यह जानकारी तब सामने आई जब अज्ञात नंबर से प्रशासनिक अधिकारियों को एमेजॉन गिफ्ट कार्ड खरीदने और ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने को गया. हैकर ने फोन के वॉट्सऐप अकाउंट पर डीएम जसजीत कौर के फोटो का इस्तेमाल किया था. डीएम ने बताया कि आज सुबह ही कुछ सरकारी अधिकारियों ने उन्हें इसकी जानकारी दी कि उनके सीयूजी नंबरों पर किसी अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल और मेसेज आ रहे हैं. डीएम ने बताया कि वॉट्सऐप नंबर पर मेरा फोटो लगा हुआ है साथ ही नाम भी लिखा हुआ है.
SOURCE-ABP NEWS