मायावती ने BJP पर लगाया धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप, देशवासियों से की सतर्क रहने की अपील
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार यानी आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. इस बार भी उन्होंने प्रदेश सरकार पर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर हालात बिगाड़ने का आरोप लगाया है. पूर्व सीएम ने ऐसे माहौल में देशवासियों से सतर्क रहने की अपील की है.
लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा- मायावती
बसपा प्रमुख मायावती ने प्रेस वार्ता में कहा कि, यह किसी से छिपा नहीं है कि BJP सरकार धार्मिक स्थलों को निशाना बना रही है. इससे कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं. आजादी के इतने वर्षों के बाद ज्ञानवापी, मथुरा, ताजमहल और अन्य स्थलों के मामले में षडयंत्र के तहत लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काया जा रहा है.
‘महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाने की कोशिश’
उन्होंने कहा कि, इससे अपना देश मज़बूत नहीं होगा, BJP को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. इसके साथ ही विशेष कर एक धर्म समुदाय से जुड़े स्थानों के नाम बदलने की प्रक्रिया से अपने देश में शांति, सद्भाव नहीं बल्कि द्वेष की भावना उत्पन्न होगी. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान हटाकर भाजपा ज्ञानवापी जैसे मुद्दों को हवा दे रही है. भाजपा के इस षड्यंत्र से सर्तक रहना होगा.
Source-Prabhat Khabar