,
साहिबगंज में टेंडर मैनेज करने सें जुड़े केस में सीएम हेमंत सोरेन के करीबी और बरहेट विधानसभा से उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने लम्बी पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। दरअसल ईडी ने उन्हें उत्तराखंड से लाकर किसी गुप्त स्थान पर लम्बी पूछताछ की और उसके बाद छोड़ दिया है। सूत्रों की माने तो वह वापस रांची आ रहे हैं। उसके बाद साहिबगंज जायेंगे।
इससे पहले शुक्रवार को ईडी ने मिश्रा समेत उनके करीबियों के 15 जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पत्थर कारोबारी और मिश्रा के करीबी हीरा भगत के यहां से करीब सवा तीन करोड़ रूपये नकद मिले। हालांकि ईडी ने नकदी बरामदगी की पुष्टि नहीं की है। वहीं छापेमारी के दौरान अलग अलग जगहों से ईडी ने कुल सवा पांच करोड़ के करीब नकदी बरामद की है। साथ ही निवेश व खनन से जुड़े कई कागजात भी ईडी ने जब्त किए हैं।
Source : Dainik Bhaskar