NationalWorld

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय मूल के लोगों की सकुशल वापसी के लिए विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन जारी किया है। इसकी सूचना देते हुए विदेश मंत्री श्री एस जयशंकर ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को पत्र लिखा है। पत्र में मुख्यमंत्री से कहा है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिजन आप तक भी अपने परिजनों की चिंता को लेकर लोग जानकारी चाह रहे होंगे। उनकी चिंता के निवारण के लिए विदेश मंत्रालय तत्पर है तथा हर पूछताछ का संज्ञान ले रहा है। विदेश मंत्रालय से सीधा संपर्क कर तय फार्मेट के माध्यम से सूचना प्राप्त किया जा सकता है। उसके लिए ईमेल-useamo@gov.in या adlpseam@mea.gov.in और ह्वाट्सएप नंबर 91-9871288796 तथा 91-9810229322 जारी किया गया है।
चिंतित परिजनों के लिए हेल्पलाइन

1800118797 (टॉल फ्री नंबर), +91 11-23012113, 23014104, 23017905

विदेश मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर

+ 91 11-23012113, 23014104, 23017905


यूक्रेन से निकल रहे लोगों के लिए हेल्पलाइन

यूक्रेन से निकल कर उसके पड़ोसी देशों की ओर बढ़ रहे भारतीयों की सहायता के लिए उन सीमावर्ती देशों में अलग से भी हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं।
रोमानियाः controlroombucharest@gmail.com
+40 732124309, 771632567, 745161631, 740528123
पोलैंडःcontrolroominwarsaw@gmail.com
+48 225400000, 795850877, 792712511
हंगरीः whatsapp- +36 308517373
+36 308517373, 13257742, 13257743
स्लोवाकियाःhoc.bratislava@mea.gov.in
+ 421 252631377, 252962916, 951697560

Source : IPRD

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button