BJP का सूफी संवाद कार्यक्रम 10 मार्च से शुरू होगा, समुदाय के लोगों से पार्टी से जोड़ने की तैयारी

देश के मुसलमानों के उदार तबके सूफी समुदाय को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लामबंद करने के लिए पार्टी 10 मार्च से अपना सूफी संवाद और सम्मेलन का आयोजन करने की है लेकिन भाजपा ने पहले चरण में खासतौर से कर्नाटक जहां इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है, महाराष्ट्र जहां भाजपा की सीधी लड़ाई पवार-आयोजन करने की है लेकिन भाजपा ने पहले चरण में खासतौर से कर्नाटक जहां इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है, महाराष्ट्र जहां भाजपा की सीधी लड़ाई पवार-कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गठबंधन से होनी है और उत्तर प्रदेश जहां से लोक सभा के सबसे ज्यादा 80 सांसद चुन कर आते हैं. पर फोकस करने की रणनीति बनाई है.
दरअसल, देश भर में सूफी विचारधारा के लोगों को भाजपा के साथ जोड़ने के लिए पार्टी ने सूफी संवाद महाभियान चलाने का फैसला किया है. इसके लिए बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने इसी महीने इस महाअभियान को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक प्रभारी और तीन सह प्रभारी की नियुक्ति की थी. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने मौलाना सुहैब कासमी को सूफी संवाद महाभियान का प्रभारी बनाया था और उनका सहयोग करने के लिए इकबाल गौरी, गुलाम निजाम निजामी और अफगान चिश्ती को सह प्रभारी बनाया था.



