Jharkhand

हज़ारीबाग़ में 5वीं पूर्वी क्षेत्रीय डेफ क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड की टीम जीती 

ऑल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द डेफ द्वारा प्रायोजित 5वीं पूर्वी क्षेत्रीय डेफ क्रिकेट टूर्नामेंट का निर्णायक मैच का सफल आयोजन हुआ। इस निर्णायक मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जिले की उपायुक्त नैंसी सहाय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने वेल्स ग्राउंड पहुंची एवं विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया| उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भविष्य में और अच्छा करने की शुभकामना दी| सभी खिलाड़ी अपने बीच उपायुक्त को पाकर अति उत्साहित नजर आए|
जिले के वेल्स क्रिकेट ग्राउंड में कुल 3 राज्यों की टीमों ने भाग लिया इस अंतर राज्यीय त्रिकोणीय श्रृंखला में कल पहला मैच वेस्ट बंगाल और असम के बीच हुआ जिसमें वेस्ट बंगाल की टीम 44 रन से विजई हुई| दूसरा मैच झारखंड बनाम वेस्ट बंगाल हुआ जिसमें झारखंड की टीम छह विकेट से विजई हुई| वही आज फाइनल मैच झारखंड बनाम पश्चिम बंगाल के बीच हुआ जिसमें पश्चिम बंगाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन में सिमट गई जिसके जवाब में झारखंड की टीम 115 रन सात विकेट खोकर 4 ओवर पहले ही मैच को जीत लिया और टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने अपने नाम किया|टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज रुस्तम हुसैन बने जो झारखंड टीम के कप्तान भी हैं एवं पश्चिम बंगाल के सुभो घोष ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। आज के इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में हजारीबाग जिले के उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय तथा विशिष्ट अतिथि में हजारीबाग जिला के डीपीआरओ पंचान्नन उरांव ,हजारीबाग जिला के खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला,ऑल इंडिया डेफ क्रिकेट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट सुरेंद्र मगन , अर्जुन अवॉर्डी अंजन भट्टाचार्य, पदमा प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि नारायण यादव मोरांगी पंचायत के मुखिया चौधरी प्रसाद साहू , संत माइकल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर क्रिस्टीना, भुरकुंडा पवन क्रूस के संयोजक सिस्टर बेरोनिका एवम् सिस्टर नेली शांति खलखो, विशेष शिक्षक सह शारिरिक शिक्षा शिक्षक श्री त्रिवेणी प्रसाद (साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर ) , उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में हजारीबाग सदर के माननीय विधायक मनीष जयसवाल जी के द्वारा सभी राज्यों की टीमों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था के साथ जर्सी भी प्रदान की गई। साथ ही पदमा प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि नारायण साहू मौजूद रहे| एलआईसी ऑफ इंडिया तथा एनटीपीसी के द्वारा भी इस टूर्नामेंट के आयोजन में सहयोग प्राप्त हुआ और यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Source : IPRD Hazaribagh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button