क्या आप आधी कीमत पर खरीदना चाहते हैं आईफोन

आधी कीमत यानी सस्ता में आईफोन खरीदना कौन नहीं चाहता है. यदि यह आईफोन 5 साल पुराना हो तो इसे आप खरीदेंगे ऐसे ही हम आईफोन का रिव्यु लेकर आए हैं. और इससे रिन्यू आईफोन बताकर कंपनी बेच रहे है, क्या है यह स्मार्टफोन और क्या आप खरीदना चाहेंगे, आज हम इन सभी बात पर चर्चा करेंगे.
आईफोन खरीदना सभी लोग चाहते हैं, लेकिन सबसे बड़ा कांटा हमारे पास बजट होता है. आईफोन के लिए अच्छी खासी कीमत चुकानी होती है. और यह अच्छी खासी कीमत नहीं चुका पाने के वजह से लोग दूसरे सस्ते एंड्राइड फोन की और अपना कर लेते हैं. जबकि आप चाहे तो इस तरीके से कम दाम में आईफोन खरीद सकते हैं. और यह तरीका रिफर्बिश्ड या रिन्यू किया गया प्रॉडक्ट.
भारत में रिफर्बिश्ड रिन्यू प्रोडक्ट की संख्या कम है और इसके कई ऑप्शन पाए जाते हैं. न्यू प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च किए किए हैं. और आपको पुराने आईफोन कम दाम में मिलने की उम्मीद है. और सबसे अच्छी बात यह है कि आईफोन का कंडीशन बिल्कुल नए जैसे मिलते हैं, इन प्रोडक्ट को कंपनी रिन्यू कैटेगरी में बेचती है.



