हजारीबाग के कोनार के पास दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, एक घायल

गांधीनगर हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनार के समीप सोमवार के देर रात गांधीनगर थाना क्षेत्र के संडे बाजार निवासी दो युवक सौरव कुमार तथा अजय रवानी की सड़क दुर्घटना में की मौत हो गई है. जारीडीह बाजार निवासी अकाश कुमार तथा संडे बाजार के ही पिंटू रवानी के साथ दोनों युवक अपने मित्र पिंटू रवानी के साथ पिकनिक मनाने टाटा टैगोर वाहन से कोनार डैम गए थे. और शाम को लौटते क्रम उक्त वाहन असंतुलित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई. और पलट गई. सौरव तथा अजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. और पिंटू रवानी गंभीर रूप से घायल हो गए. तत्काल बिशनगढ़ स्थित अस्पताल में घायल पिंटू को भर्ती कराया गया है. वर्तमान उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. वही अकाश कुमार के स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.



