गिरिडीह से मुंबई गए 14 साल की उम्र में कृष्ण कुमार दास है प्रोडक्शन मैनेजर, 150 लोगों को दिए रोजगार

वर्ष 2012 में बॉलीवुड में कृष्ण कुमार को प्रोडक्शन मैनेजर की नौकरी मिल गई. वह मुंबई में 10 साल तक रहे. फिर यहां से कृष्ण कुमार दास के जीवन में बदलाव आना शुरू हो गया कृष्ण कुमार आज 34 साल की उम्र में 150 से अधिक लोगों को नौकरी दे रहे हैं.
झारखंड के लोग मेहनती होते हैं. प्रभावशाली भी होते हैं. और जहां जाते हैं प्रतिभा और मेहनत की बदौलत ही से सफलता गाड़ देते हैं. ऐसे ही कृष्ण कुमार दास गिरिडीह जिला के एक ऐसी शख्सियत है. जो बेहद गरीब परिवार में जन्मे कृष्ण कुमार दास रोजगार की तलाश में 14 साल की उम्र में ही मुंबई मायानगरी चले गए थे.
कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा अनजान शहर में
कृष्ण कुमार दास को एक अनजान शहर में कितने समस्याओं का सामना करना पड़ा होगा. जीविका के लिए उन्होंने लंबे समय तक संघर्ष करते रहे ट्यूशन करके मैट्रिक तक की पढ़ाई की. फिर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नौकरी की तलाश शुरू की. और उनको वहां सफलता मिली. और पूरी लगनता और मेहनत के साथ उन्होंने काम करना शुरू किया.



