
नशे के कारोबार पर लगाम लगाने में गढ़वा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कांडी थाना पुलिस ने सुंडीपुर में एंटीक्राइम चेकिंग के दौरान तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 31 पेटी देशी और विदेशी शराब जब्त की ही है। नशे का यह सामान ऑटो में भरकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जा रहा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने जांच के लिए वाहन को रोका। जांच में पता चला कि वाहन में बड़े पैमाने पर शराब भरकर रखी गई है।
थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि पुलिस ने शनिवार की रात में सुंडीपुर में एंटीक्राइम चेकिंग लगाई थी। उसी दौरान सुंडीपुर बाजार से थोड़ी दूरी पर एक ऑटो को रोका गया। जांच के क्रम में वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। शराब से संबंधित कागजात मांगे जाने पर चालक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद पुलिस ने वाहन सहित शराब को जब्त कर लिया। चालक को हिरासत में ले लिया गया।
वाहन जांच में थाने के ASI सुरीन टुडू अपने दल बल के साथ शामिल रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि शराब सुंडीपुर स्थित सरकारी शराब दुकान से तस्करी कर पड़ोसी राज्य बिहार ले जाई जा रही थी। यह धंधा पिछले कुछ समय से लगातार चल रहा था। फिलहाल पुलिस ऑटो चालक से पूछताछ कर इस तस्करी में शामिल लोगों की पहचान में जुटी हुई है।
Source : Dainik Bhaskar



