कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या में शामिल 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा के बराड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी ढेर कर दिया है. आज ही एक और आतंकी, एनकाउंटर में मारा गया था. सूत्रों के मुताबिक ये तीनों ही आतंकी कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या में शामिल थे.सरकारी कर्मचारी राहुल भट्ट की गुरुवार को आतंकियों ने ऑफिस में घुसकर हत्या कर दी थी. दरअसल बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर जब फायरिंग शुरू की तो ऑपरेशन मुठभेड़ में तब्दील हो गया.आईजीपी कश्मीर के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी संगठन के हाल ही में घुसपैठ करने वाले दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को भी घेर लिया था. ये 11 मई को सालिंदर वन क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान से भाग गए थे. उन्हें ट्रैक कर लिया गया है.
Source : abp Live



