ताजमहल केस:याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट की फटकार: कहा- क्या ये अदालत में बहस का मुद्दा है, पहले विषय पर रिसर्च करो

ताजमहल के दरवाजे खुलवाने की मांग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि क्या हम जजों को इसी तरह के केस सुनने की ट्रेनिंग दी गई है। अगली सुनवाई दोपहर 2 बजे होगी।
इधर, ज्ञानवापी परिसर पर अब से कुछ देर में वाराणसी लोअर कोर्ट का फैसला आ सकता है। वहीं मथुरा विवाद पर भी सुनवाई जारी है। याचिकाकर्ता ने इस केस से जुड़े पेंडिंग मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण किए जाने की भी मांग की है।
कोर्ट की सख्त टिप्पणी
भाजपा नेता डॉ. रजनीश सिंह की याचिका पर कोर्ट ने कहा- कल आप कहेंगे जज रूम में जाना चाहते हैं, तो क्या आपके कहने पर कोर्ट रूम खोल देंगे? कोर्ट ने कहा कि जब तक किसी के अधिकार का हनन नहीं होगा, तब तक फैक्ट फाइंडिंग टीम क्यों बनाई जाए? कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि पहले जाकर ताजमहल पर रिसर्च करो और फिर आओ। कोर्ट ने कहा कि रिसर्च करने में कोई रोके, तो मुझे बताना।
Source : Dainik Bhaskar



