इजराइल में स्वतंत्रता दिवस के दिन यानी गुरुवार को एलाद शहर में 3 लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में 4 लोग घायल हुए हैं। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को गोली मार दी गई है। लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने लोगों से बाहर न निकलने की अपील की है।
पुलिस का कहना है कि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि पीड़ितों को चाकू मारा गया या गोली मारी गई है। इस मामले की छानबीन जारी है। हमले वाली जगह की घेराबंदी कर हेलिकॉप्टर के जरिए इलाके पर नजर रखी जा रही है। हालांकि, डॉक्टर्स की रिपोर्ट में चाकू मारने की बात सामने आई है।
आतंकी ग्रुप हमास ने की हमले की तारीफ
फिलिस्तीनी आतंकवादी ग्रुप हमास ने इस हमले की तारीफ की है। हालांकि, उसने इसकी जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है। हमास के प्रवक्ता ने कहा- अल-अक्सा मस्जिद के हमलावरों को बख्शा नहीं जा सकता। इजराइल पुलिस और फिलिस्तीनी लोगों के बीच अल-अक्सा मस्जिद में नमाज के दौरान झड़प की खबरें सामने आई हैं।
मुस्लिमों और यहूदियों के बीच भी झड़प
इजराइल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोग बड़ी तादाद में एयर शो देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। इस दौरान कई इलाकों में मुस्लिमों और यहूदियों के बीच झड़प की खबरें सामने आई हैं। जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो हाथापाई शुरू हो गई, जिसमें कुछ लोग घायल गए।
इजराइल पर बीते 2 महीने में पांच आतंकी हमले
इजराइल पर बीते 2 महीने में पांच बड़े आतंकी हमले हो चुके हैं। एक महीने से पहले आतंकियों ने तेल अवीव पर हमला किया था। यहां के डीजेनगोफ स्ट्रीट पर भीड़- भाड़ वाले एक रेस्टोरेंट में बंदूक धारी ने गोलीबारी की थी। इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 लोग घायल हुए थे।
Source : Dainik Bhaskar