दिल्ली के सरकारी स्कूलों की 9वीं और 11वीं क्लास के वार्षिक परीक्षा के नतीजे जारी
दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों की 9वीं और 11वीं क्लास के वार्षिक नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर पता होना चाहिए। सुबह सवेरे नतीजे जारी होने के बाद से वेबसाइट सही से काम नहीं कर रही है। इससे स्टूडेंट्स को नतीजे चेक करने में काफी परेशानी हो रही है। आपको बता दें कि दिल्ली के स्कूलों में 11वीं और 9वीं के एग्जाम अप्रैल के महीने में हुए थे। आपको बता दें कि इस बार परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स को स्कूल बुलाया गया था। हालांकि अभी वेबसाइट सही से काम नहीं कर रही है, स्टूडेंट्स की अधिक संख्या के कारण वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ गया है, लेकिन इसी लिंक पर ही स्टूडेंट्स नतीजे चेक कर पाएंगे।Delhi School class 11th 9th result 2022 check here
आपको बता दें कि कोरोना के कारण इस सेशन में अधिक स्टूडेंट्स ने सरकारी स्कूलों में एडमिशन लिया है। पिछले साल की बात करें तो दिल्ली के सरकारी स्कूलों में नौवीं और ग्याहरवीं कक्षा परीक्षाएं नहीं हुईं थी। इन दोनों क्लासों का रिजल्ट मिड टर्म और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है।
SOURCE-HINDUSTAN