हजारीबाग में गोधन ने बदली तकदीर, आज दीदी है आत्मनिर्भर
हजारीबाग में बरही ब्लॉक के गोरिया करमा गांव रहने वाली तुलसी आजीविका सखी मंडल के सदस्य बसंती कुमारी गाय पालन कर अपना आजीविका बढ़ा रही हैं। बसंती कुमारी 12/2/2018 में अपनी सखी मंडल जुड़ी है। बसंती कुमारी अपने सखी मंडल से अनेक किस्तों में लगभग 75000 रुपए का ऋण प्राप्त कर गाय पालन कर रही है।
इनके पास पूर्व में एक गाय थी सखी से ऋण प्राप्त कर। और दो गाय खरीद कर गाय पालन आजीविका को बढ़ा रही हैं वर्तमान में अभी तीन गाय और एक बछड़ा है।
इन गायों से लगभग प्रतिदिन 20 लीटर दूध उत्पादन करती है यह दूध ग्रामीण क्षेत्र एवं बरही बाजार में विक्रय करती है यह दूध अपने पति एवं ससुर के माध्यम से बाजारो में बिक्री करती है। बसंती कुमारी बताती है कि दूध उत्पादन से मैं लगभग प्रतिमाह ₹18000 की कमाई कर लेती हूं इस आजीविका को आने वाले समय में और बढ़ाना चाहती हूं।
मैं अपना इस आजीविका से बहुत खुश हूं साथी ही हमारे परिवार वाले भी बहुत ही खुशी महसूस कर रहे हैं- हमारा सखी मंडल मेरे लिए बहुत बड़ी पूंजी है-
Source : IPRD Hazaribag