राजस्थान के उदयपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी के सांसदों और विधायकों ने किया स्वागत, भीलवाड़ा के लिए हुए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के उदयपुर पहुंचे हैं. यहां से पीएम मोदी भीलवाड़ा जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए. उदयपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी सुबह लगभग 10:30 बजे वायुसेना के विशेष विमान से पहुंचे. उनके स्वागत के लिए सांसद सीपी जोशी विधायक फूल सिंह मीणा समेत बीजेपी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुए. इससे पहले 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में स्थित आदिवासियों के सबसे बड़े आस्था के धाम मानगढ़ आए थे, जहां उनके सभा हुई थी.
प्रधानमंत्री मोदी आसींद में भगवान देवनारायण के 1111वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने जा रहे हैं. 1:50 पर फिर उदयपुर एयरपोर्ट आएंगे और यहां से विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पर पुलिस सहित अन्य एजेंसियां तैनात रही. इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी निपटने के लिए रविंद्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ सहित अन्य डॉक्टर लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के साथ तैनात रहे.



