Jharkhand
छत्तीसगढ़ सुकमा में नक्सल प्रभावित मुठभेड़, 3 जवान शहीद, दोनों ओर से हुई फायरिंग

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 जवान शहीद होने की खबर मिली है. जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हुई जिसमें डीआरजी के 3 जवान शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है. दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग जारी रही है. समाचार एजेंसी ने एएनआई बताया कि यह मुठभेड़ जगरगुंडा थाना क्षेत्र में हुई है.
शहीद हुए ये जवान
पुलिस अधिकारियों की ओर से मुठभेड़ को लेकर बताया गया कि सुकमा जिले के जगरगुंडा और गुड़गांव के मध्य सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में डीआरजी के सहायक उप निरीक्षक रामुराम नाग, सहायक आरक्षक कुंजराम जोगा और सैनिक भीमा शहीद हो गए.



