धनबाद के डीसी कार्यालय में एक युवक ने खुदकुशी करने की कोशिश की, क्या है पूरा मामला जानिए

धनबाद पुलिस की करवाई से परेशान मधुबन थाना क्षेत्र के खरी-खरी नारायण धावड़ा निवासी दिल्लू पासवान ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के अंदर मिट्टी का तेल डालकर खुदकुशी करने का प्रयास किया. हालांकि स्थानीय पुलिस की सहायता से उसे बचा लिया गया है. बताया जाता है कि दिल्लू पानी की बोतल में किरोशन भरकर वहां पहुंचा था. कार्यालय परिसर में प्रवेश करते ही उसने खुद के ऊपर तेल डाल दिया. वह माचिस चलाने वाला था कि धनबाद थाना की पुलिस और टाइगर के जवानों ने उसे पकड़ लिया. माचिस छीना गया और उसे पानी के पाइप से नहलाया गया. उस घड़ी डीसी ऑफिस परिसर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. बाद में युवक को पुलिस उसे अपने साथ थाना ले गई.
दिल्लू ने बताया कि खरखड़ी एनएचआई रोड के बगल में अपने भाई के साथ दुकान बनाकर जीवन यापन करता था. 2022 नवंबर 7 तारीख को कुछ लोगों ने उसके घर व दुकान में आग लगा दी. उसके बाद हम लोग दर दर की ठोकर खा रहे हैं. दिव्यांग होने के कारण मुझे कोई काम पर भी नहीं रखता. वहीं दुकान जलाने वाले शेख डबलू, शेख अंजर, अजय मंडल, सुमन पांडे, व राकेश गयाली समेत एक दर्जन लोगों के खिलाफ एससीएसटी 66/22 के तहत मामला दर्ज होने के बाद भी एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई.


