
झारखंड हाईकोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन के माइंस लीज आवंटन मामले की सीबीआई से जांच कराने को लेकर दायर जनहित याचिका पर आज शुक्रवार को सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई की गयी. अब 17 मई को स्पेशल बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. अदालत नहीं बैठने के कारण पिछली सुनवाई टल गयी थी. हालांकि सीएम हेमंत सोरेन की ओर से नोटिस के आलोक में अदालत में जवाब दाखिल किया गया था. आपको बता दें कि अदालत ने हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया था.
Source : Prabhar Khabar



