Bihar
बिहार के छपरा में दो लोगों की संदिग्ध मौत, 4 की हालत गंभीर, जहरीली शराब से मौत की आशंका से फैली सनसनी

बिहार में फिर एकबार संदिग्ध हालत में मौत से बवाल मचा है. सारण में दो लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मामला जहरीली शराब से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं की गयी है. सारण के पानापुर के जीपुरा की ये घटना है. बताया जा रहा है कि बीती रात सबने पार्टी की थी और उसी दौरान चपेट में पड़े.
Source:Prabhat Khabar



