भागलपुर बम विस्फोट मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की. पीएम ने इसे लेकर ट्वीट किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. दूसरी तरफ घटनास्थल पर लगातार बचाव कार्य जारी है. मलवे के अंदर से अभी तक 14 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 2 लोग लापता बताये जा रहे हैं. वहीं एक व्यक्ति को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि ”बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। घटना से जु़ड़े हालातों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से भी बात हुई. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है, और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है.” वहीं प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और बम विस्फोट की घटना का शिकार हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त किया. सीएम ने कहा कि इस घटना की जांच होगी और जो भी दोषी पाये जाएंगे उनके ऊपर कार्रवाई होगी. मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी इसे लेकर ट्वीट किया और भागलपुर एसएसपी से बात करने की बात कही.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि इस घटना में अभी पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट की बात सामने आयी है. एफएसएल और पुलिस की टीम मौके पर जांच कर रही है. जरुरी पड़ने पर एटीएस की टीम जाएगी. वहीं डीएम सुब्रत सेन ने अवैध तरीके से पटाखे बनाने की बात कही है लेकिन पूरे मामले की जांच अभी बाकि है. बता दें कि गुरुवार को अचानक देर रात जोरदार धमाका हुआ.तातारपुर थाना क्षेत्र के काजीवली चक स्थित एक घर में विस्फोट होने से चार घर ध्वस्त हो गये. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई है.
Source : Prabhat Khabar