World
‘इंडिया गठबंधन सीट शेयरिंग पर दें जोर, केंद्र में सरकार बनना तय’, धनबाद में बोले पूर्व सांसद पप्पू यादव
धनबाद :पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन देश के 130 करोड़ जनता की आवाज है। देश को बचाना इंडिया गठबंधन की जिम्मेदारी है। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी राम जी के नाम पर अपनी नैया पार लगाना चाहती है। बीजेपी अपने दम पर चुनाव नहीं लड़ सकती, गठबंधन के बजाय अकेले चुनाव लड़कर दिखाए। जन अधिकार पार्टी (जाप) के सुप्रीमो राकेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने धनबाद में मीडिया से बातचीत में ये बातें कही। पप्पू यादव बिहार जाने के दौरान अनुज सिंह के कतरास स्थित आवास पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां सीट शेयरिंग पर जोर दें तो केंद्र में सरकार बनना तय है।



