मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी की मान ली बात, आज शाम होगी दोनों की मुलाकात
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आर पार के मूड में दिख रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 48 से 72 घंटे के अंदर मिलने का वक्त मांगा था और जातीय जनगणना पर स्टैंड क्लीयर करने की बात कही थी। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष का बात मान ली है और आज शाम में मिलने का वक्त दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी की बुधवार की शाम 04.30 बजे सीएम हाउस में मुलाकात होगी।
मिल रही जानकार के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी को मिलने को वक्त दिया है। मुख्यमंत्री आवास में शाम 04.30 बजे दोनों की मुलाकात होगी। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच जातीय जनगणना को लेकर बातचीत होगी। मंगलवार को तेजस्वी यादव ने राजद कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जातीय जनगणना को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 48 से 72 घंटे के अंदर मिलने का वक्त दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सीएम अपना रूख भी साफ करें। यदि ऐसा नहीं हुआ तो राजद आगे की रणनीति पर काम करेगा और बड़े आंदोलन की घोषणा करेगा।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना को लेकर पटना से दिल्ली पैदल मार्च करने की बात कही थी। इस पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि नेता प्रतिपक्ष के पैदल मार्च पर हमारी पार्टी को कोई ऐतराज नहीं है। उनके कार्यक्रम का विरोध कहां है? अगर वे इस मुद्दे पर पैदल मार्च करना चाहते हैं तो ये उनकी इच्छा है। मुंगेर से सांसद और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि जातिगत जनगणना तो जदयू का स्टैंड रहा है। सीएम नीतीश कुमार तो इस मसले पर लगातार अपनी बात रखते रहे हैं।
Source-Dainik Jagran