साहिबगंज जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की है. बताया जा रहा है कि पुलिस अपराधी को पकड़ने गई हुई थी. तभी पुलिस पर अपराधियों ने गोली चलायी. पुलिस वांक्षित महादेवगंज के भिखारी यादव को पकड़ने गयी थी. पुलिस पर फायरिंग के दौरान भिखारी यादव के पैर में एक गोली लगी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए मालदा रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को भिखारी यादव की कई मामलों में तलाश थी. मंगलवार की रात में पता लगा कि वह महादेवगंज में है. तब पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए वहां पहुंची, तो उसने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस ने उसके पास से पिस्टल भी बरामद की है.
Source : Lagatar News