शी जिनपिंग को गंभीर दिमागी बीमारी, बाइडेन लड़खड़ा रहे; पुतिन को भी कैंसर होने की खबरें
1. शी जिनपिंगः चीन के राष्ट्रपति
कौन-सी बीमारी?
68 साल के चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ‘सेरेब्रल एन्यूरिज्म’ से पीड़ित बताए जा रहे हैं। इससे पीड़ित इंसान के दिमाग की नसें कमजोर होकर फूल जाती हैं। यह देखने में पतली टहनी के लटके हुए छोटे दाने की तरह लगता है। इसके फूटने से सिर में दर्द, उल्टी, गर्दन में कड़ापन महसूस होता है। इंसान निस्तेज हो जाता है और उसे चलने में भी कठिनाई होती है।
2. जो बाइडेनः अमेरिका के राष्ट्रपति
कौन-सी बीमारी?
79 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को बढ़ती उम्र की बीमारियों ने घेर रखा है। कुछ रिपोर्ट्स में उन्हें डिमेंशिया का रोगी बताया जा रहा है। बाइडेन को 1988 में ‘ब्रेन एन्यूरिज्म’ भी हुआ था, जिसका वो इलाज करा चुके हैं। इसके दोबारा होने के सिर्फ 20% चांस हैं। बाइडेन अपना गाल ब्लैडर भी निकलवा चुके हैं। अमेरिकन फेडरेशन फॉर एजिंग रिसर्च के एक एकेडमिक पेपर के मुताबिक 79% चांस हैं कि बाइडेन बतौर राष्ट्रपति अपना पहला कार्यकाल पूरा होने तक जीवित रह पाएं।
3. व्लादिमिर पुतिनः रूस के राष्ट्रपति
कौन-सी बीमारी?
69 साल के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन अपनी हेल्थ को लेकर बेहद गोपनीयता बरतते हैं। इसलिए उनकी फोटो और वीडियो के जरिए उनकी सेहत के कयास लगते रहते हैं। कई हालिया रिपोर्ट्स में उन्हें थायरॉइड के कैंसर होने की बात कही गई है। कुछ रिपोर्ट्स में उन्हें पार्किंसन बीमारी से भी पीड़ित बताया गया है। ये एक तरह का मानसिक रोग है, जिसमें व्यक्ति को चलने में परेशानी, शरीर में कंपन, संतुलन की समस्याएं होती हैं।
SOURCE-DAINIK BHASKAR