महाशिवरात्रि पर तोरण द्वार को लेकर दो गुटों में विवाद, आगजनी व पत्थरबाजी में कई लोग घायल

पलामू जिले के पांकी में तोरण द्वार बनाने के लिए दो गुटों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि उन्होंने पत्थरबाजी आगजनी का भी इस्तेमाल कर लिया. आप वीडियो में देख सकते हैं. दोनों ही पक्षों को पुलिस शांत करवाने में जुटी हुई है कि इसी दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो जाती है. कई लोग पत्थरबाजी में घायल हो गए हैं. वर्तमान स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पाकी थाना की पुलिस लोगों को समझाने में जुटी हुई है. हालात पर काबू पाने के लिए 100 से अधिक जवान तैनात हैं.
पिपराटांड़, तरहसी, लेस्लीगंज समेत कई थाना की पुलिस पांकी पहुंचे. जिले के एसपी समेत वरीय अधिकारी पांकी रवाना हो गए. मिली जानकारी के अनुसार अब तक पांकी में महाशिवरात्रि को लेकर तोरण द्वार बनाने में दो पक्षों के बीच मंगलवार से विवाद चल रहा था. उसी विवाद ने बुधवार को विकराल रूप धारण कर लिया. उसके बाद दोनों ही पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. और इस पत्थरबाजी में 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. कहा जा रहा है कि विवाद रोकने आए पुलिसकर्मी भी इसमें घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



