Rakhi Sawant ने कहा- जल्दी मुझे उस मनहूस से डिवॉर्स दिलाओ, जज के सामने एक डांस-वांस कर लेते हैं, जल्दी दे देगा
राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी तलाक को लेकर बातें करती दिख रही हैं। इस वीडियो में राखी सावंत जल्द से जल्द तलाक लेकर आदिल से आजाद होने की बातें करती दिख रही हैं। राखी अब आदिल से जल्द तलाक लेना चाहती हैं और उन्होंने अपनी लॉयर से इसी बारे में बात भी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में राखी कहती दिख रही हैं, ‘जल्दी से मुझे डाइवोर्स दिलाओ। मैं ठीक हूं मेरे डाइवोर्स के पेपर का क्या हुआ? पहले बताओ, मेरी जिंदगी में मुझे मेरी खुशियां चाहिए। मेरी जिंदगी से इस मनहूस को निकालो और जल्दी से मुझे डाइवोर्स दिलाओ।’
राखी ने कहा- तो जज के सामने डांस-वांस कर लेते हैं
इसके आगे राखी कहती हैं, ‘उसका बाप भी राजी हो जाएगा। उन्होंने ऐसे भी मुझे बहू एक्सेप्ट किया नहीं है। उन्होंने बहुतक बदतमीजी की है मेरे साथ। हां तो कोर्ट का करो न..चलेगा 6 महीने लगेगा? तो जज के सामने एक डांस वांस कर लेते हैं, जल्दी दे देगा। ओए, तू नहीं चाहती कि मेरी जिंदगी में खुशियां आए।’
5000 शादी के प्रपोजल आ रहे हैं
एक वीडियो में राखी ये भी कह रही हैं कि उन्हें दिन भर में 5 हजार शादी के प्रपोजल आते हैं।
आदिल से शादी के बाद इस्लाम धर्म को फॉलो करना शुरू कर दिया था
बता दें कि राखी सावंत ने आदिल से शादी के बाद इस्लाम धर्म को फॉलो करना शुरू कर दिया था। आदिल के जेल जाने के बाद भी लंबे समय तक वह उन्हें याद करते हुए की सारे पोस्ट करती रहीं। राखी ने 5 वक्त की नमाज तक पढ़ी। राखी ने पहले कहा था कि वह किसी भी सूरत में तलाक नहीं लेना चाहतीं, लेकिन बाद में वही राखी अब जल्द उनसे तलाक लेना चाहती हैं।
आदिल पर मारपीट से लेकर पैसे चोरी तक के आरोप
आदिल पर ये आरोप लगाया गया है कि वो राखी को न सिर्फ मारता-पीटता था, बल्कि उसने उनके पैसे भी चुराए। बताया गया है कि आदिल ने राखी के कुछ वीडियोज भी बनाए हैं, जिसके लिए वह उन्हें ब्लैकमेल करता था। ‘बॉम्बे टाइम्स’ से बातचीत में राखी सावंत ने कहा था कि वह आदिल को सजा मिलते हुए देखना चाहती हैं। याद दिला दें कि 6 फरवरी को राखी ने घरेलु हिंसा, धोखाधड़ी, रुपये और गहने चोरी करने का आरोप लगाया था और आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ केस भी दर्ज कराया था। वहीं इस घटना के बाद 12 फरवरी को ईरानी महिला ने मैसूर के पुलिस स्टेशन में आदिल पर रेप का भी इल्जाम लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी।




