जा सिंघल के CA सुमन कुमार की रिमांड अवधि फिर से बढ़ायी गई है. सुमन की रिमांड अवधि ख़त्म होने के बाद ED ने उसे रांची ED की विशेष कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई थी. पेशी के दौरान ED के अधिवक्ता ने कोर्ट से सुमन कुमार को दोबारा रिमांड पर दिये जाने का आग्रह किया.ED ने कोर्ट को बताया कि सुमन कुमार को रिमांड पर लेकर कई बिंदुओं पर पूछताछ करना चाहती है. ED ने अदालत से सुमन को 9 दिनों की रिमांड देने का आग्रह किया. लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 4 दिनों की रिमांड की मंजूरी दी. अब ED के अधिकारी दोबारा सुमन से पूछताछ करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस बार की पूछताछ में सुमन से ED के अधिकारी कई ऐसे सवाल करेंगे जिनका जवाब सिर्फ सुमन के पास है.
Source : Lagatar