पाकिस्तान में नवंबर से पहले हो सकते हैं आम चुनाव, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिये संकेत
पाकिस्तान में नवंबर से पहले हो सकते हैं आम चुनाव, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिये संकेत
पाकिस्तान में नवंबर से पहले आम चुनाव हो सकते हैं. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इसके संकेत दिये हैं. ख्वाजा आसिफ का बयान ऐसे समय आया है, जब सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के नेता राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ महत्वपूर्ण विचार-विमर्श करने के लिए लंदन में हैं. आसिफ ने बुधवार को प्रकाशित बीबीसी ऊर्दू को दिये एक साक्षात्कार में यह बात कही.
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से मौजूदा सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल कमर जावेद बाजवा के इस साल नवंबर के अंत तक सेवानिवृत्त होने के बाद अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति के बारे में पूछा गया था. उन्होंने कहा, ‘संभव है कि नये सेना प्रमुख की नियुक्ति से पहले चुनाव हो जाएं. संभव है कि नवंबर से पहले कार्यवाहक सरकार की जगह नयी सरकार आ जाये.’
Source-Prabhat Khabar