National
हिरासत में अमानतुल्लाह: मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल और पत्थरबाजी
मदनपुर खादर इलाके में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उस वक्त तनाव बढ़ गया जब एक तीन मंजिला इमारत ढहाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। पत्थरबाजी के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और आप विधायक अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जानकारी के अनुसार 200-300 लोग गलियों से और छतों से पथराव कर रहे थे। इस वक्त इलाके में तनावपूर्ण माहौल है।
SOURCE-AMAR UJALA