अपने बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस आज राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर करने जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का ये चिंतन शिविर तीन दिन चलेगा। कांग्रेस के चिंतन शिविर के लिए पूरी उदयपुर नगरी पोस्टरों से अटी पड़ी है। कयास लगाए जा रहे है कि इस चिंतन के मंथन में कांग्रेस पार्टी संगठन में जिम्मेदारी को लेकर परिवर्तन की नई नीतियों में बदलाव करने पर विचार करेगी। शिविर में पार्टी से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। उसके बाद एक प्रस्ताव बनेगा जिस पर 15 मई को आयोजित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में मुहर लग सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिविर की शुरूआत सोनिया गांधी के संबोधन से होगी, जो दोपहर 2 बजे होगा। चिंतन शिविर में कांग्रेस के 430 प्रतिनिधि शामिल होंगे। सोनिया संबोधन के बाद कई बड़े नेता अपना संबोधन करेंगे जो फिर पूरे दिन भर चलेगा। दूसरे दिन 14 मई शनिवार सुबह साढ़े दस बजे शिविर में समूह संवाद शुरू होगा,जो करीब 2 बजकर 30 मिनट तक चलेगा। शिविर के आखिरी दिन तीसरे दिन 15 मई रविवार को यानी सुबह 11 बजे चिंतन शिविर का कार्यक्रम शुरू होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली से उदयपुर ट्रेन से गए। आपको बता दें लगातार चुनावों में हार का मुंह देख रही कांग्रेस पर परिवारवाद, मुखिया और सांगठनिक फैसले न लेने का फैसला किया है। इसलिए चिंतन शिविर में कांग्रेस का पूरा ध्यान सांगठनिक बदलाव और लोकसभा चुनाव की कार्ययोजना पर होगा।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि कांग्रेस का ये चिंतन शिविर 19 साल बाद आयोजित हो रहा है। बताया जा रहा है शिविर में सभी लोगों को अपनी राय बिना संकोच के रखने का मौका मिलेगा।
Source : Dainik Bhaskar