Imli फेम करण वोहरा ने शेयर किया वीडियो, रखा अपने जुड़वां बेटों का नाम, जानें कितना खूबसूरत है मतलब
‘इमली’ एक्टर करण वोहरा हाल ही में अपने जुड़वां बच्चों के पापा बने हैं। हाल ही 16 जून को करण ने अपने घर नन्हें मेहमान के आने की खुशखबरी फैन्स से शेयर की थी। अब करण ने अपने फैन्स से शेयर करते हुए बताया है कि आखिर उन्होंने अपने दोनों बच्चों का नाम क्या रखा है।
करण ने अपने इन जुड़वां बच्चों का नाम आर्यवीर (AryaVeer) और अक्षवीर (AkshVeer) रखा है। बता दें कि आर्यावीर नाम का मतलब बहादुर आदमी होता है, वहीं AkshVeer का मतलब ईश्वर का आशीर्वाद होता है।
करण वोहरा ने वीडियो शेयर किया है
करण वोहरा ने अपने बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है- वोहरा बॉयज। इस वीडियो में परिवार के सभी सदस्य नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में करण और उनकी वाइफ दोनों को प्रसाद मिलता है, जिसे वो अपने घर के डॉगीज़ के साथ शेयर करते दिख रहे हैं।
शादी के 11 साल बाद पैरेंट्स बने हैं दोनों
बता दें कि करण वोहरा और उनकी वाइफ बेला शादी के 11 साल बाद पैरेंट्स बने हैं और इस वक्त उनकी दुनिया खुशियों से भरी नजर आ रही है। करण वोहरा ने बेटों को जन्म के बाद सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। पहली तस्वीर में पत्नी का हाथ थामे नजर आ रहे थे और लिखा था- ये दिन, ओम नम: शिवाय।
फैन्स से शेयर की थी खुशियां
दूसरी तस्वीर में एक वाइट बेबी शर्ट दिख रहा था जिसके साथ लिखा था, ‘जुड़वा बच्चे हैं, ओम नम: शिवाय 16 जून 2023’ और बता दें कि वाइफ ने अपने बच्चों को दिल्ली में जन्म दिया है।




