बिहार : JDU ने अनिल हेगड़े को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

जेडीयू के राज्यसभा सांसद और मशहूर उद्योगपति रहे महेंद्र प्रसाद के निधन के बाद खाली हुई सीट पर पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर कई दिन से कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब JDU ने इस पर विराम लगा दिया है. पार्टी ने महेंद्र प्रसाद की जगह अनिल हेगड़े को उम्मीदवार बनाने का निर्णय किया है. हालांकि इससे पहले कई और नामों की उम्मीदवारी की चर्चा हो रही थी.
जेडीयू ने लेटर जारी करते हुए अनिल हेगड़े के नाम की घोषणा की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने लेटर में लिखा कि डॉ महेंद्र प्रसाद के आकस्मिक निधन के कारण राज्य सभा के आगामी उपचुनाव में अनिल हेगड़े को जेडीयू ने उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. इसी के साथ उन अटकलों पर भी विराम लग गया, जिनमें कई दूसरे नाम पर चर्चा की बात कही जा रही थी. अनिल हेगड़े जेडीयू के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी भी हैं.
Source-NDTV India



