केंद्र सरकार पर हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश रचने और झारखंड विरोधी सोच का आरोप लगाकर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन किया. रांची में यह प्रदर्शन जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम ने किया. मौके पर उपस्थित पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रघुवर सरकार के समय हुए सभी भ्रष्टाचार की धीरे-धीरे पोल खुल रही है. भ्रष्टाचारी जेल जा रहे हैं और भाजपा के कई बड़े चेहरे अभी पाइपलाइन में हैं.
Source : Lagatar