
सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर झामुमो का प्रतिनिधिमंडल जून माह में राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा. इस मुद्दे को लेकर शनिवार को झामुमो विधायक दल व वरिष्ठ नेताओं की बैठक में निर्णय लिया गया. हालांकि अभी तक राष्ट्रपति से मुलाकात को लेकर तिथि तय नहीं की गयी है.
जनगणना में अलग सरना धर्म कोड का प्रावधान लागू करने का प्रस्ताव झारखंड विधानसभा विधानसभा से पारित कर केंद्र सरकार के पास केंद्र सरकार के पास भेजा गया है. इसको लेकर हेमंत सरकार ने 11 नवंबर 2020 को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था. इसमें चर्चा के बाद विधानसभा से पारित कर इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा गया. हालांकि केंद्र सरकार ने अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है.
Source : Prabhat Khabar



