Jharkhand

काशी विश्वनाथ के बाद पीएम मोदी की बैद्यनाथधाम को सौगात:कल 16,835 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन, सड़क, रेल से लेकर एयरपोर्ट तक की हैं योजनाएं

काशी विश्वनाथ कौरिडोर के विकास के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग बैद्यनाथधाम के विकास से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने मंगलवार को देवघर पहुंचेंगे। उन योजनाओं की कुल अनुमानित लागत लगभग 16,835 करोड़ है। जिसमें देवघर आसपास और राजधानी रांची से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का सिलसिला पीएम मोदी के मंगलवार की दोपहर देवघर पहुंचते ही शुरू होगा।

दो साल के कोरोना काल के बाद आयोजित हो रहे श्रावणी मेला के पहले पीएम के इस तोहफ़े का इम्पैक्ट न केवल संताल परगना इलाके में पड़ेगा बल्कि बिहार और झारखंड समेत अन्य राज्य भी इससे प्रभावित होंगे।

पीएम 6,565 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। उनमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के 8 प्रोजेक्ट, रेलवे के तीन, पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस का एक प्रोजेक्ट शामिल हैं। साथ ही पीएम 10,270 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। उनमें पर्यटन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक योजना, रेलवे की दो, 401.03 करोड का देवघर एयरपोर्ट, 39 करोड़ का बाबा बैजनाथ धाम का विकास, 1790.3 करोड़ का गोरहर से खैरा टुंडा सिक्स लेन, 1332.8 करोड का खैरा टुंडा से बरवाअड्डा सिक्स लेन सड़क, 519 करोड का रांची महोलिया फोरलेन सड़क, 284.7 करोड का चौका से साहेरबेरा फोरलेन सड़क, 1144 करोड का गोविंदपुर चास वेस्ट बंगाल बॉर्डर फोरलेन सड़क, 2500 करोड़ का बोकारो अंगुल जगदीशपुर हल्दिया पाइपलाइन, 161.5 करोड का बरही में नया एलपीजी प्लांट, 93.4 करोड़ का बोकारो में एलपीजी प्लांट, 886 करोड का गढ़वा महुरिया रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट, 35 करोड़ का हंसडीहा गोड्डा रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, 1103 करोड़ का एप्स देवघर।

जबकि प्रधानमंत्री जिन योजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें चार फोर लेन सड़क समेत एनएच 75 और एनएच 133 पर पेव्ड शोल्डर के साथ टू लेन सड़क, झरिया ब्लॉक सरफेस फैसिलिटी और पाइपलाइन, जसीडीह बाईपास न्यू लेन, गोड्डा कोच मेंटेनेंस डिपो के अलावे राजधानी रांची के इटकी इलाके में रेलवे ओवर ब्रिज कचहरी चौक से पिस्का मोड़ तक एलिवेटेड कॉरिडोर रांची रेलवे स्टेशन का हरी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शामिल है। इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत लगभग 835 करोड है।

Source : Dainik Bhaskar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button