बिहार में कोरोना की रफ्तार पड़ गई धीमी:पूरे बिहार में 344 तो पटना में मिले 167 नए संक्रमित

बिहार में कोरोना की रफ्तार कम होने लगा रहा है। संक्रमितों की संख्या आज बहुत कम हो गई है। सरकार भी कोरोना से लड़ाई में तत्पर है। लेकिन सैंपल जांच की संख्या में आज कमी आई है। राज्य में पिछले 24 घंटो में 344 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कल 421 नए मामलें आए थें। आज पटना में 167 मामलें सामने आए हैं। वही कल भी पटना में 167 मामलें ही सामने आए थें। कोरोना संक्रमितों की संख्या जरूर कम गई है। लेकिन बिहार में अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है।
पटना जिले में सब से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं। पटना में आज एक्टिव मरीजों की संख्या 167 है। वही बांका में 45 भागलपुर में 19 गया में 21 और मुजफ्फरपुर में 17 नए एक्टिव मरीज हैं। वहीं, एक दिन पहले पटना में 167 एक्टिव मरीज थे। भागलपुर में 38, गया में 45, खगड़िया में 20, मुंगेर में 12 जहानाबाद में 19 और मुजफ्फरपुर में 11 नए एक्टिव मरीज मिले थे।
आपको बता दें कि बिहार में विगत 24 घंटों में 74,901 लोगों की जांच हुई है। अब तक कुल 8,21,602 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2270 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.26 है।
Source : Dainik Bhaskar



