NationalWeather

 देश में बारिश और बाढ़ का कहर, दिल्ली- उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी

देश के कई राज्य प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहे हैं. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने भी कई राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और उत्तराखंड में येलो और रेड अलर्ट जारी किया गया है. बताते चले कि आंध्र प्रदेश में बादल भारी बारिश से कई नदियां उफान पर है. मंगलवार शाम तक बाढ़ से 324 गांव जलम्गन हो गए, जिससे 3 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, हिमाचल में बादल फटने से कुछ गांवों में बाढ़ आ गई है.

भारत-तिब्बत सीमा पर बादल फटने के बाद गांवों में आई बाढ़

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भारत-तिब्बत सीमा पर बादल फटने से कुछ गांवों में बाढ़ आ गई है, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्ता ने कहा कि सोमवार शाम करीब सात बजे चांगो और शालखर गांवों में बादल फटने से एक छोटा पुल, एक श्मशान घाट और कई बाग क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं दूसरी ओर, कांगड़ा जिले में भूस्खलन होने से 8 लोग घायल हुए हैं.

आंध्र प्रदेश में कई गांव अब भी जलमग्न

गोदावरी नदी के कारण आई बाढ़ का असर धीरे-धीरे घट रहा है. आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू, कोनसीमा, एलुरु समेत पश्चिम गोदावरी जिलों के कई गांव जलमग्न हैं, जिसके कारण एक लाख से अधिक लोग अब भी राहत शिविरों में हैं. मंगलवार शाम तक राजामहेंद्रवरम के पास डोवालेस्वरम में सर आर्थर कॉटन बैराज में पानी का बहाव 18.92 लाख क्यूसेक तक गिर गया. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के अनुसार, बाढ़ से 324 गांव जलमग्न हो गए हैं, जिससे 3,48,815 लोग प्रभावित हुए हैं.

जयपुर में आज बारिश की संभावना

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान के कोटा, उदयपुर एवं अजमेर संभाग के जिलों में मानसून आगामी 24 घंटों तक सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. राज्य की राजधानी जयपुर में बादलों की आवाजाही की बीच मंगलवार को लोग भारी उमस से परेशान रहे.

उत्तराखंड में रेड अलर्ट

उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग के बुधवार को बारिश के लिए जारी रेड अलर्ट के मद्देनजर प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है जबकि अत्यधिक बारिश की संभावना वाले इलाकों में बुधवार को एहतियातन छुटटी के आदेश दिए गए हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. प्रदेश के कई स्थानों पर मंगलवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई और कई जगह राष्ट्रीय राजमार्ग सहित अनेक मार्ग भूस्खलन का मलबा आने से अवरूद्ध हो गया. मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 में से नौ जिलों के लिए बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) दिल्ली ने बुधवार को वज्रपता के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है. आईमडी ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है.

Source:Prabhat Khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button