CrimeJharkhand

ओझागुनी के चक्कर में मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग का गला रेता, मास्टरमाइंड सहित दो गिरफ्तार, तीन फरार

गड़वा जिले में ओझागुनी के चक्कर में मॉर्निंग वॉक पर निकले 60 साल के बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बाइक और भुजाली बरामद।

गढ़वा जिले के नगर ऊंटारी थाना अंतर्गत जंगीपुर गांव में गला रेत कर 60 वर्षीय दसु मेहता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उसकी हत्या ओझागुनी के चक्कर में की गई थी। पुलिस ने हत्याकांड का मास्टरमाइंड इसराइल उर्फ विधायक और सुपारी लेने वाले अरविंद शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना में सोमवार को प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ प्रमोद केशरी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त भुजाली और बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन अपराधी अभी फरार हैं। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को अहले सुबह 4.30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले जंगीपुर निवासी दसु की स्टेशन रोड में गला काटकर हत्या कर दी गयी थी। एसडीपीओ ने बताया कि हत्या का मास्टरमाइंड जंगीपुर निवासी इसराइल उर्फ विधायक है। 

आरोपी ने पुलिस को बताया कि दसू ओझागुनी का काम करता था। उसकी वजह से उसके घर में काफी नुकसान हो रहा था। उसके भाई की भी मौत उसी कारण हुई थी। इसी बात को लेकर उसे मारने के लिए जतपुरा निवासी अरविंद शुक्ल को एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। अरविंद ने अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया। एसडीपीओ ने बताया कि अभी तीन लोग गिरफ्त से बाहर हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार अरविंद की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक और भुजाली को जतपुरा से बरामद किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि अरविंद का पहले से भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। प्रेसवार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार सिंह, कुमार विक्रम सिंह, सुनील कुमार दास, विक्की कुमार, कुणाल किशोर, राहुल कुमार, चंद्रदेव कुमार, जितेंद्र भगत सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button