World
वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए ‘पलामू टाइगर रिजर्व’ से बाहर रेल लाइन बिछाने की तैयारी, वैकल्पिक मार्ग की तलाश हुई शुरू
झारखंड के पलामू बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में वन्यजीवों के आवास को सुरक्षित रखने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसे लेकर भारतीय रेल और वन विभाग के अधिकारी पीटीआर से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइनों का वैकल्पिक मार्ग तलाशने के लिए जल्द ही बैठक करेंगे। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगर सबकुछ योजना के अनुसार हुआ, तो इसी महीने समीक्षा बैठक होगी। जिसमें पीटीआर के बाहर रेलवे लाइन के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश पर चर्चा की जाएगी। पीटीआर में हाथियों, तेंदुओं, भेड़ियों, गौर, रीछ, हिरण और ऊदबिलाव समेत कई वन्य जीव पाए जाते हैं। 2020 और इस साल यहां बाघ भी देखे गए हैं।




